“मोर आवास मोर अधिकार” जनचौपाल में गरीबो को पक्का मकान मिले: अभिषेक सिंह पूर्व सांसद

जनचौपाल में उमड़ा जनसैलाब बेघर परिवार के लोग अपने हक के लिए सामिल हुए

कबीरधाम । भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा जिला स्तर के तहत मोर आवास मोर अधिकार योजनाओं का लाभ गरीब परिवार के लोगो को मिले जिसे लेकर आज बोड़ला विकास खंड के ग्राम पंचायत बोरिया में मोर आवास मोर अधिकार जनचौपाल में भारी संख्या में भीड़ जुटे।
अभिषेक सिंह पूर्व सांसद ने मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भूपेश बघेल को जमकर निशाना साधा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 4 साल बीत जाने के बाद पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, सड़क, बिजली,पानी के लिए लोग तरस रहे हैं आने वाले 9 महीना में फिर से चुनाव होने वाले हैं जनता जान चुकी है जनता जवाब देने के लिए तैयार है,कांग्रेस की कहानी,हर तरफ लूट और बेईमानी से लोगो को लूटने वाले भूपेंश बघेल का काम है।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आहवान में कवर्धा जिले के 802 शक्तिकेन्द्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं की टीम हर गांव पहुंच कर जनचौपाल लगा कर गरीबो को पक्का मकान दिलाने प्रतिबद्ध हैं।

श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जब से सरकार में आई है बेटियों का भक्षक बना सरकारी तंत्र, लाज शर्म बेच खाई है भूपेश बघेल सरकार।
श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में ग्राम पंचायत से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत बोड़ला मंडल के ग्राम पंचायत बोरिया में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर सम्पर्क कर अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है
इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह,पूर्व विधायक अशोक साहू, सुरेश दुबे,रुपनाथ मानिकपुरी, मनी राम साहू,काशी राम,नरेश चंद्रवंशी, ओमप्रकाश वर्मा, संतोष दुबे, काशी साहू,रामजी दास, सुरेश अवस्थी, संत वर्मा, कैलास चंदेल,सुनील मानिकपुरी, विवेका वर्मा, अरविन्द अवस्थी व क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे।
अभिषेक सिंह पूर्व सांसद के एक दिवसीय दौरा कर ग्राम पंचायत बोरिया के आसपास रहने वाले लोगों से जनचौपाल के माध्यम से मुलाकात कर हाल चाल जाना।
श्री ने हितग्राहियों से मिलकर आवास संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि जनता के साथ हमेशा मिलकर काम करने वाले भारतीय जनता पार्टी हैं। भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार नाम से प्रदेश भर में आंदोलन की तैयारी की जा रही है जल्द ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा,जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा भी पूरे डेढ़ माह का खाका भी तैयार कर लिया गया है, न्याय दिला कर रहेगी ।