अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

राज्य सरकार का दामाद बन के बैठा है अंकित पांडे अधीक्षक भोरमदेव अभ्यारण ।

कबीरधाम ! शासकीय विभागों में पदस्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांरित इसलिए किया जाता है कि जब उनको एक ही जगह पर अधिक समय हो जाता है तो लोगों से बने संबंधों को लेकर वह शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ देने में भेद भाव पूर्ण रवैया ना अपना सकें। राजनीतीकरण के चक्कर मे एक ही जगह जमें हुवे है।

स्थानांतरण नीति की धज्जिया कैसे उड़ाई जाती है इसका जीता जगता सुबूत है ,वन विभाग जहां ऐसे ऐसे नुमाइंदे बैठें है जो अपनी पकड़ राजनीति में ऐसे बनाए हुए की इन्हें कोई इनके जगह से टस से मस नहीं कर सकते वर्षो से बैठे ऐसे अधिकारी हैं कि सत्ता में चाहे कोई भी बैठे ये हमेशा अपनी कुर्सी से बैठे रहेंगे इनमें से एक है अंकित पांडे जो जिले में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद से पदभार ग्रहण किए थे जो आज पदोन्नति होकर अधीक्षक भोरमदेव अभ्यारण के कुर्सी पर बैठा है वन परिक्षेत्र अधिकारी से लेकर अधीक्षक तक का सफर एक जिले में ही इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पांडे की राजनीति पकड़ कितनी मजबूत है अब देखना यह होगा कि भाजपा की इस सुशासन राज में वर्षो से जिले में पदस्थ अंकित पांडे अधीक्षक भोरमदेव अभ्यारण का तबादला होता है कि नहीं?

Related Articles

Back to top button