वन विभाग ने की कार्रवाई:पेड़ों की अवैध कटाई, 7 आरोपियों को भेजा जेल

जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई और खेती के लिए अतिक्रमण करने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कटाई मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वनभूमि पर अतिक्रमण करते पाए जाने पर ट्रैक्टर जब्त कर दो आरोपियों पर कार्रवाई की है।
पहला मामला सहसपुर लोहारा अंतर्गत मिनमिनिया दक्षिण परिसर कक्ष क्रमांक- 257 और 258 की है। कक्ष में पेड़ों की अवैध कटाई गई की थी। वहीं कई पेड़ों को काटने के लिए तनों को कतर दिए गए थे। बड़ी संख्या में औषधीय पौधों की भी कटाई की गई थी।
जांच के बाद वन विभाग की टीम ने मामले में 9 लोगों पर अपराध दर्ज किया है। इनमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 1(15), भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 30(1) (क), 33 (1) (क), 33 (1)(ग), 33 (1) (च), जैव विविधता अधिनियम 2002 धारा 2 (सी), 55, 58 और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की।
वनभूमि पर खेती के लिए कर रहे थे जोताई
शनिवार को वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा अंतर्गत रानीदहरा परिसर कक्ष क्रमांक-277 के 0.087 हेक्टेयर (0.21 एकड़) क्षेत्र में अवैध रूप से खेती के लिए जोताई की जा रही थी। वन अमले ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ग), 52, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 63(सी) के तहत आरोपी नीतेश पिता श्रीराम (22) और श्रीराम पिता झगरू(42) दोनों निवासी ग्राम रानीदहरा पर जुर्म दर्ज किया है।