छत्तीसगढ़ स्पेशल

सारंगढ़ न्यूज: सारंगढ़ में बेकाबू कार माइ में हादसे में परिवार के चार लोग डूबे, 15 साल की लड़की ने तैरकर बचाई जान

[ad_1]

प्रकाशन तिथि: | शुक्र, 30 दिसंबर 2022 10:25 पूर्वाह्न (IST)

रायगढ़। सारंगढ़ समाचार: छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले से दिल दहलाने दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार ओडिशा से मंदिर दर्शन कर लौट रहे सारगढ़-टिमरलगा में मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर पानी से एक पत्थर में बेकाबू कार के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 साल से किसी तरह बाहर निकल गई और ग्रामीण पंपों पर कर्मचारियों को घटना की सूचना दी।

जानकारी के अनुसार टाइमरलगा के सरपंच मीनू पटेल के पति हर पटेल अपने माता-पिता एवं मीनू और 15 साल की बेटी रोशनी के साथ गुरुवार को ओडिशा की ओर गए थे। देर रात के दौरान गांव के पास ही पानी से घिरे पत्थर माइस की ओर किसी कार्य के कब्जे में थे। कार के पीछे करने के दौरान अनियंत्रित पानी से लबालब पत्थर माइस में गिर गया। इस घटना के बाद सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गई। वहीं बाकी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पंहुच कार को निकाल रही है। अभी रायगढ़ से शव को निकालने के रास्ते भी बुलवाए गए।

बताया जा रहा है कि सरपंच के सुसुर का शव बाहर पानी में तैरकर मिला जिसे निकाला गया। बाकी तीन लोग कार में ही बूब्स थे। वहीं मेरी दूरी मीनू पटेल के निवास से मात्र 50 मीटर ही है तथा रात को घर के पास दुर्घटना से यह बड़ी घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शौच करने के लिए साइट पर रुके फास्टर जबकि साइट टिमरलगा के इलाके में दुर्घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का दौर जन्म ले लिया है। कुछ लोग इसे सुनियोजित तरीके से बता रहे हैं। बहरहाल अभी शव व कार को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर क्रेन को मंगवाया जा रहा है।

के द्वारा प्रकाशित किया गया: आशीष कुमार गुप्ता

नईदुनिया लोकल
नईदुनिया लोकल

[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button