कवर्धा: नौकरी लगवाने का लालच देकर 14,82,000 रूपये की ठगी करने वाले, सलाखों के भीतर..जानिए पूरा मामला…

आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-936/2022 धारा 420 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी खिलेश्वर निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 21 वर्ष कैलाश नगर कवर्धा थाना कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हितेश धुर्वे पिता केशव राम धुर्वे निवासी ग्राम सौराबंद थाना भखारा जिला धमतरी जो वर्तमान में जी श्याम नगर कवर्धा में रहना तथा स्वास्थ्य विभाग कवर्धा में डीएमओ के पद पर नौकरी करता हूं बताकर तुम्हे भी स्वास्थ विभाग में नौकरी लगवा दुगा कड़कर नगदी रकम 1,47,000 रूपये लिया है। जिसने मुझे अभी तक नौकरी नही लगाया है। बाद में मुझे पता चला कि हितेश धुर्वे ने करीबन एक साल से कवर्धा में रहकर कई लोगों से ठगी किया है। जिसमें प्रसाद यादव को उसकी गाड़ी मंत्रालय में किराये पर लगाने के लिए 63,000/ रुपये, राजकुमार जांगड़े को उसकी गाड़ी मंत्रालय से किराये पर लगवाने के लिये 1,02,000/रुपये व जमील खान को उसकी गाड़ी मंत्रालय में किराये पर लगवाने के लिये 2,00000/रुपये, रोषन पटेल को स्वास्थ्य विभाग में चालक का नौकरी लगाने के लिये 55,000/रुपये व पिन्टू सिन्हा से नौकरी लगाने के लिये 70,000/रुपये, दिनेश ठाकुर को स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क का नौकरी लगाने 4,50,000/रुपये, डाकेश्वर पटेल से मोतिया बिन्द का ईलाज कराने के नाम पर 20,000/रुपये तथा रंजीत सिंह राजपूत से 35,000/रुपये, ईजराइल खान से गाड़ी मंत्रालय में किराये पर लगवाने के लिये 3,40,000/ रुपये, कुल 14,82,000 रूपये लेकर ठगी किया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-936/2022 धारा-420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा उक्त मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया, दौरान विवेचना के आरोपी के विरुद्ध उचित साक्ष व गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उक्त ठगी के घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।
