अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मधमतरी जिलाप्रदेशराज्य-शहर
जन्मदिन बना मरणदिन,रामनवमी के जुलूस मे हुई युवक की हत्या

धमतरी । जिले मे एक युवक की जन्मदिन के दिन ही हत्या कर दी गई। हत्यारों ने रामनवमी के जुलूस में शामिल होने आए युवक को भीड़ में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संबलपुर निवासी 20 साल के युवक सोनू नेताम एक राइस मिल में काम करता था। मृतक अपना जन्मदिन मनाने अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। रविवार को उसका जन्मदिन था। दोस्तों के साथ वह रामनवमी का जुलूस देखने आया था। इसी दौरान चमेली चौक के पास वह खून से लथपथ पाया गया। जिसे बाइक में उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी भुवनेश्वर नाग ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।