Uncategorized

शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई

शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते के खिलाफ हमारी खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. यह मामला गुमगरा खुर्द बरती पारा प्राथमिक शाला का है.

जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते पर लगातार शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं 24 फरवरी को शिक्षक फिर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. ग्रामीणों की सूचना पर संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां शिक्षक को नशे की हालत में पाया गया. जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई, जिसके बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button