छत्तीसगढ़ स्पेशल

लीना नागवंशी आत्महत्या | यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दुनिया को अलविदा कहा, फांसी दी जान

[ad_1]

यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दुनिया को अलविदा कहा, फांसी दी जान

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक यूट्यूबर होस्ट ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में लीना नागवंशी (22) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाई ली। उसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के लिए जाना जाता था।

चक्रधरनगर थाना के प्रभार दिनेश बहिदार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार को लीना ने अपने घर में फांसी लगाने की जान दे दी। बहिदार के मुताबिक, “युवती के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि जब लीना की मां बाजार गई थी, तब वह घर पर अकेली थी। कुछ देर बाद मां वापस आई तो उसने लीना को आवाज दी। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में मां ने देखा कि कमरे की छत पर लीना का शव एक पाइप के चलते फांसी से लटका हुआ है।”

यह भी पढ़ें

बहिदार के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लीना के शव को मिलने के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बहिदार के मुताबिक, लीना बीकॉम दूसरे साल की होस्ट थी। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं और सरगुजा जिले में पदस्थ हैं।

बहिदार ने बताया कि लीना को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का शौक था और साइट पर उसके करीब 11 हजार फॉलोअर थे। बहिदार के मुताबिक, पुलिस ने लीना का मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल जाएगी। (एजेंसी)



[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button