छत्तीसगढ़ स्पेशल

खाते से रकम पार करने के बाद शातिर ठग ने महिला को मैसेज भेजा- दो बैंक अकाउंट बैलेंस मैंने छोड़ दिया

[ad_1]

प्रकाशन तिथि: | बुध, 28 दिसंबर 2022 11:59 पूर्वाह्न (IST)

रायपुर। रायपुर में साइबर फ्रॉड: राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। किस शातिर ठग ने पहले तो महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया। फिर मैसेज भेजकर लिखा, एक ही खाते से रकम उड़ी है। दो बैंक बैलेंस का मैंने छोड़ दिया है। ठगी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, यह ठगी का पूरा मामला टिकरापारा थाने का है। टिकरापारा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर,पचपेड़ी नाका निवासी महिला पत्रकार चुन्नी गजेंद्र(31)ने 24 दिसंबर को गूगल पर सर्च कोरियर सर्विस नंबर 0754101109 निकालने के बाद काल किया।

कुछ देर बाद दूसरा नंबर 09153290792 से चुन्नी गजेंद्र के पास ठग का काल आया। ठग ने कहा कि आपका कोरियर 24 घंटे के अंदर पहुंच जाएगा, इसके लिए आपको दो राउटर का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ठग ने भुगतान के लिए एक लिंक भेजा तब महिला पत्रकार ने यू-वाई-वाईंड के माध्यम से दो बार भुगतान कर दिया। 24 घंटे के बाद 25 दिसंबर की दोपहर 3.7 बजे महिला पत्रकार के खुलासे से पहले 50 हजार रुपये फिर 460 रुपये का आहरण शातिर ठग ने लिया। खाते से पैसा आहरण होने का मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला।

ठगी के बाद मैसेज किया, मैंने एक्सिस और यूनियन बैंक का बैलेंस छोड़ दिया

ठगी की शिकार महिला पत्रकार ने पुलिस को बताया कि आनलाइन ठगी करने के बाद मंगलवार को मोबाइल नंबर 0754101109 से शातिर ठग ने काल करके बकाए पूछा कि आपका पार्सल तक घर पहुंच की नहीं? यह सुनकर उन्होंने फोन काट दिया। कुछ समय बाद मोबाइल पर ठग ने यह मैसेज किया कि आपके एक्सिस और यूनियन बैंक की बैलेंसिंग मैंने छोड़ दी है।

के द्वारा प्रकाशित किया गया: आशीष कुमार गुप्ता

नईदुनिया लोकल
नईदुनिया लोकल

[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button