Uncategorized

26 दिसम्बर को सेलूद में होगी भाजपा की विशाल आमसभा

दुर्ग,पाटन – प्रदेश भाजपा के आवह्म पर लोकसभा प्रवास के अंतर्गत “कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ” के तहत पाटन विधानसभा द्वारा सेलूद पाटन में विशाल आमसभा आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य वक्ता पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर,पूर्व मंत्री रामविचार नेताम,दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी,लोकसभा सांसद विजय बघेल,जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठ नेता होंगे व आमसभा को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र चंदेल सहप्रभारी मनमोहन शर्मा,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, धनराज साहू, अजय तिवारी,कांतिलाल बोथरा,मनोज शर्मा,दिलीप साहू ने निरीक्षण किया।मण्डल स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों की बैठक लगातर जोर शोर से हो रही है जिसमें आज मध्य पाटन मण्डल की बैठक पाटन शक्ति केंद्र,पन्दर शक्ति केंद्र,तेलीगुंडरा शक्ति,अरसनारा शक्ति केंद्र,तरीघाट शक्ति केंद्र,फेकारी शक्ति केंद्र,उत्तर पाटन मण्डल की बैठक जामगांम एम शक्ति केंद्र,घुघवा शक्ति केंद्र,लोहरसी शक्ति केंद्र,बटंग शक्ति केंद्र,दक्षिण पाटन मण्डल की बैठक जामगांव आर शक्ति केंद्र,गाड़ाडीह शक्ति केंद्र व कुम्हारी मण्डल की बैठक आहूत कर तैयारी बैठक हुई बैठक में प्रमुख रूप से आमसभा कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चंदेल,सहप्रभारी मनमोहन शर्मा,कुम्हारी मण्डल अध्यक्ष पी.एन. दुबे,दक्षिण पाटन मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,मध्य पाटन मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,उत्तर पाटन मण्डल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर,मण्डल प्रभारी कांतिलाल बोथरा,मनोज शर्मा,अजय तिवारी,विनायक नातू,गजेंद्र यादव,दिलीप साहू,गोल्डी गोस्वामी,कैलाश यादव,हर्ष भाले,योगेश निक्की भाले,दामोदर चक्रधारी,राजू निषाद,रवि सिन्हा,दिनेश साहू,केवल देवांगन,कुणाल शर्मा,नेमा जी,रीता पाण्डे,सागर सोनी,नारद साहू,केशव बंछोर,दिनेश जैन,निर्मल जैन,डोमार साहू,रानी बंछोर,नारायण पटेल,रॉकी शर्मा,लोकेश पटेल,देवेंद्र ठाकुर,खोमेश पेंडरिया,राजेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button