Uncategorized

कवर्धा: RTI कार्यकर्ता विवेक चौबे का कंकाल लगभग 42 दिन बाद जंगल के नाले मे मिला, 4 संदेही से पूछताछ शुरू…मामले की जल्द खुलासा …देखिए घटना स्थल का वीडियो…

कबीरधाम । जिले में अपराधियों का हौसला बुलन्द के चलते मड़र जैसे घटना को आसानी से क्राईम करने वाले लोग अंजाम तक पहुचाने में सफल हो जाता है। कवर्धा जिले के बोड़ला विकास खंड के ग्राम पंचायत बोक्करखार के कुण्डपानी में विवेक चौबे की नरकंगाल मिलने की पुष्टि sp लाल उमेद ने की।

नरकंगाल मिलने की संसनीय मामला चौका देने वाली बात है ग्राम पंचायत ही नही,जिले में एक माहौल बना हुआ था के डेढ़ माह बीत जाने पर भी विवेक चौबे नही मिल रहा है, पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने आने लगा था परिवार वाले काफी हद तक परेशान हो गए थे ।

घटना इतनी दर्दनाक है– विवेक चौबे की हत्या कर जला दिया गया और फिर अलग अलग हिस्से में काटा गया की स्तिथि में  नरकंगाल नाले में मिला

विवेक चौबे की मोटरसाइकिल की स्तिथि क्या है-

मोटरसाइकिल को भी जलाया गया और फिर मिल जानकारी अनुसार जेसीबी मशीन का उपयोग कर दोनों को जमीन में तफना दिया गया है।

4 संदेही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी किया गया है sp लाल उमेद इस मामले को लेकर जल्द खुलासा करने वाले हैं। नजर बनाए खबर पर रखिए

Related Articles

Back to top button