अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

तहलका न्यूज दुर्ग// एक मोटरसाइकिल चालक में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दूसरे मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी जिससे घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद घायल युवक के जीजा ने आरोपी के खिलाफ थाने में  शिकायत दर्ज कराया, प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125 (ए ), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। उतई पुलिस ने बताया कि ग्राम कौही थाना रानी तराई वार्ड क्रमांक 1 निवासी प्रार्थी सुरेंद्र कुमार साहू मोबाइल शॉप की दुकान चलाता है। 12 जुलाई को वह अपने मामा दूजे राम साहू, साडू टिकेंद्र कुमार साहू के साथ फूफा ससुर के लड़के मोहित कुमार की शादी में शामिल होने ग्राम पुरई गए हुए थे।

कुछ काम से तीनों उतई आए हुए थे। इसके बाद प्रार्थी का साला हितेंद्र कुमार ग्राम पुरई से सुरेंद्र कुमार साहू की मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 07BD 2489 को लेकर कपड़ा बदलने अपने घर पतोरा जा रहा था। रात लगभग 7:30 बजे जब वह देव डीजे के पास पुरई पहुंचा, उसी समय उतई की ओर से आ रही मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 सीजी 0703 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के साले हितेंद्र कुमार के पैर व अन्य हिस्से में चोटे आई। उसे एंबुलेंस के माध्यम से पहले उतई अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद महिमा अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया।

Related Articles

Back to top button