अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

90 लाख की लागत से शांति नगर दशहरा मैदान में विकास कार्य !

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्य होगी, विधायक देवेंद्र यादव की मौजूदगी में महापौर नीरज पाल ने स्थानीय पार्षद एवं नागरिकों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर कार्य को प्रारंभ कराया, 90 लाख की लागत से शांति नगर दशहरा मैदान में कई सारे विकास कार्य होंगे। विकास कार्य होने के बाद शांति नगर दशहरा मैदान की सूरत बदल जाएगी और एक नए स्वरूप में मैदान नजर आएगा, स्थानीय रहवासी तथा लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव तथा महापौर नीरज पाल ने शांति नगर दशहरा मैदान के उन्नयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, तथा विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने कई दफा शांति नगर दशहरा मैदान का इसके लिए निरीक्षण भी किये और बेहतर प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए थे, निर्देश के तारतम्य में विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, तथा अब भिलाई के रहवासियों को एक और मैदान सर्व सुविधा युक्त मिल पाएगा, अगर शांति नगर मैदान में विकास की बात करें तो इसमें फ्लड लाइट लगाया जाएगा जिसमें दिन के अलावा चारों ओर रात्रि में भी रोशनी रहेगी, पूरे मैदान में घास लगाया जाएगा, बोर खनन के साथ ही सभी तरफ पाइप लाइन बिछाई जाएगी, मैदान के चारों ओर की चैनलिंक फेंसिंग को दुरुस्त किया जाएगा, इसके साथ ही रंग रोगन कार्य भी होगा, इतना ही नहीं शांति नगर दशहरा मैदान में इसका संधारण एवं रख रखाव भी एजेंसी द्वारा किया जाएगा, वैशाली नगर क्षेत्र में शांति नगर एक बड़ा मैदान है, जहां पर रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसके साथ ही खिलाड़ी भी यहां पर नियमित रूप से अभ्यास करते हैं, इन सभी को देखते हुए शांति नगर दशहरा मैदान के उन्नयन का कार्य किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से हुई है, भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी के प्रभारी तथा एमआईसी मेंबर, जोन अध्यक्ष तथा अधिक संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button