अवैध बिल्डिंग निर्माण एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग के परमिशन की होगी सर्वे, गलती पाये जाने पर देना होगा 5 गुना पेनाल्टी!
तहलका न्यूज दुर्ग // नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज राजस्व से जुड़े हुए, सभी अधिकारियों की बैठक ली, राजस्व को बढ़ाने पर विशेष फोकस कर रहे हैं। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्वविवरणी की रेंडम जांच राजस्व विभाग के अधिकारी करें, ताकि यह पता चल सके कि जो स्वविवरणी करदाता दे रहे हैं वह सही है कि नहीं यदि गलत पाया जाता है तो अंतर की राशि का 5 गुना पेनाल्टी के साथ ही आने वाले समय से बढ़ा हुआ टैक्स भी लिया जाएगा, अनाधिकृत विकास के दायरे में आने वाले जिसमे बिना परमिशन के भवन निर्माण करने वाले तथा एक्स्ट्रा कंस्ट्रक्शन का भी सर्वे होगा, तथा अवैध निर्माण की भी जांच होगी, इसके साथ ही भवन अनुज्ञा किस प्रयोजन के लिए जारी किया गया है, इसकी भी जांच होगी, यदि आवासीय प्रयोजन के लिए भवन अनुज्ञा दिया गया है, तथा इसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है तो इसकी भी जांच होगी, निगम का पानी उपयोग करने के बाद भी जलकर नहीं पटाने वालों का भी सर्वे होगा, इन सभी पर सर्वे उपरांत नियम विरुद्ध होने पर तत्काल नोटिस जारी किया जाएगा, तथा विधि संगत सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, बैठक में इन सभी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ,जिसमें जोन आयुक्त अपनी टीम के साथ इस कार्य को करेंगे। अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के साथ ही अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण की प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की गई, बैठक में आर्किटेक्ट को कहा गया कि इन कार्यों में विलंब न करे, जो कार्य आर्किटेक्ट को किए जाने हैं, वह कार्य समय पर पूर्ण दस्तावेजों के साथ हो ताकि प्रोसेस में अवरोध न हो, कुर्की वारंट जारी होने के बाद भी बकायेदारों के द्वारा बकाया राशि नहीं देने पर सीधे सील बंदी की कार्यवाही की जाएगी, तथा संपत्ति कुर्क करके राशि की वसूली की जाएगी, बैठक में सभी जोन के राजस्व वसूली की बारी-बारी से समीक्षा की गई, निर्यात कर, जलकर, यूजर चार्ज, दुकानों से प्राप्त होने वाले आय, समेकितकर, शिक्षा उपकर, यूनीपोल एवं होर्डिंग से आय की समीक्षा गहन रूप से हुई, आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे एवं रमाकांत साहू, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, अमिताभ शर्मा, येशा लहरे, खिरोद्र भोई, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जल कार्य विभाग के अभियंता संजय शर्मा, राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी, सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारी, वास्तुविद, स्पैरो के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।