अन्य ख़बरेंट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेश

सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव…

मार्च महीने के तीसरे बिजनेस वीक में सोने एवं चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में गिरावट देखने को मिली। सप्ताहभर में सोने के दाम में 397 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है। चांदी 409 रुपये तक सस्ती हुई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार (17 मार्च) को सोने की कीमत सोमवार (14 मार्च) के 51,961 रुपये मुकाबले 51,564 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं, चांदी की कीमत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 68,414 रुपये प्रति किलो थी, जो 409 रुपये घटकर अंतिम कारोबारी दिन 17 मार्च को 68,005 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

IBJA के मुताबिक, 14 मार्च को 24 कैरेट का सोना 51,943 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था। यह 15 मार्च को 379 रुपये महंगा होकर 51,521 रुपये पर आ गया जो अगले ही दिन 16 मार्च को 176 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 51,345 रुपये पर आ पहुंचा। 17 मार्च को सोने का भाव 51,564 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 219 रुपये ज्यादा है। इसी तरह 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 398 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है

Related Articles

Back to top button