ट्रेंडिंग न्यूज़रायपुर जिला
बम की तरह फटा ट्रक,भीषण आग, तेजी से बढ़ रही लपटें,पेट्रोल पंप के पास हुई घटना…जानिए पूरा मामला

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल…

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में पेट्रोल पंप से महज100 मीटर की दूरी पर ट्रक में अचानक आग लग गई है. आग की लपटें केबिन की तरफ से ट्रक में तेजी से बढ़ रही हैं. लगभग 7 बजे ट्रक में आग लगी है.
बहोत लोग वहां आए भीड़ में मौजूद लोग बाल्टियों से पानी डालकर बुझाने का प्रयास कर रहे है . रायपुर बिलासपुर हाइवे पर मेटल पार्क के सामने की घटना है. धनेली ब्रिज ओर पेट्रोल पंप के बीच आग से धू धू कर ट्रक जल रहा है आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग की कोई गाड़ी वहाँ पर नही पहुँची।