गाड़ाडीह सोसायटी प्रबंधक की लापरवाही से, किसान परेशान, बर्खास्तगी की मांग: भाजपा किसान मोर्चा
प्रितपाल बेलचंदन ने किया पाटन विधानसभा क्षेत्र के सोसायटीयो का दौरा, किसानों से किये चर्चा
दुर्ग
। जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन,
जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार के साथ भाजपा किसान नेताओ ने सोमवार को पाटन विधानसभा क्षेत्र के सेलूद, फेकारी,गाड़ाडीह, कुम्हली,
जामगांव-आर,कुम्हली, भरर,रानितराई
,डीडाभाठा, तेलीगुंडरा,पाटन के धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचे एवं खरीदी केंद्रों में किसानों से चर्चा
किये। भाजपा नेताओं द्वारा किसानों से चर्चा के दौरान कहा गया कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। 2018
में किसानो के ऋण माफी के भुगतान में कांग्रेस सरकार द्वारा जो विलंब की गई उसकी ब्याज की भरपाई
अभी तक नही हो पाई 4
करोड लाख रुपए सहकारी समिति को नुकसान हुआ जो किसानों के लिए शुद्ध नुकसान है। जो लाभांश के रूप में किसानों को मिलता वह सहकारी समिति कर्ज के बोझ तले दब
हुए हैं। जो कांग्रेस सरकार के गलत नीति का परिणाम है। भाजपा किसान नेताओ ने कहा केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी के लिये प्रति क्विंटल300 रुपये दिया जाता है उसका कही पर किसी सोसायटी में उल्लेख नही
वहै।
पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि राज्य सरकार किसान के धान और गौमाता के नाम से केवल राजनीति कर रही है। भाजपा शासन में सहकारिता मजबूत स्थिति में थी। भाजपा शासन के दौरान जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा था तब कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया। आज किसानों को जैविक खाद के नाम पर गोबर को बगैर जांचे परखे अमानक खाद दिया जा रहा है। जिसके कारण उनके फसल की पैदावारी कम हो रही है।जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा कि सोसायटी में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, वर्मी कम्पोस्ट खाद की राशि अनेकों किसानों की काट लिया गया है लेकिन आज तक उसे खाद नही दिया गया है।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू , मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कहा कि धान खरीदी केंद्र में परिवहन नही होने से किसानों को परेशानी हो रही ,कुछ सोसायटी में किसानों की धान को नमी बताकर वापस किया जा रहा है जो गलत है वही गाड़ाडीह सोसायटी भगवान भरोसे चल रही वहां के प्रबंधक अतुल वर्मा 11 बजे तक उपस्थित नही थे जिससे किसान परेशान थे ,प्रबंधक लो कार्य में लापरवाही और किसानों की परेशानी के कारण बर्खास्त करना चाहिए ।
सांसद प्रतिनिधि भगवान चंद्राकर ने बताया की जाम गांव आर में किसानों को पूर्व में 1 से 3 प्रतिशत में लघु पशुपालन के लिए लोन दिया गया था उसे अब 12 प्रतिशत में वसूली किया जा रहा है जो गलत है ।
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रितपाल बेलचंदन,प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू ,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दुर्ग विनायक ताम्रकार, दक्षिण पाटन मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक घनश्याम दिल्लीवार , पूर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अण्डा योगेन्द्र दिल्लीवर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचन्दन, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष औंधी दीपक चंद्राकर , सांसद प्रतिनिधि भगवान सिंह चंद्राकर , किसान नेता प्रकाश चंदाकर , सांसद प्रतिनिधि तेजेंद्र पिपरिया , दक्षिण पाटन भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष कमलेश साहू , पूर्व अध्यक्ष रामकुमार चंद्राकर , पूर्णेंद्र सिन्हा , अजय राजपूत , दुर्गा चंद्राकर,परीक्षित साहू , सिया राम चंद्राकर ,संजय चंद्राकर ,रामनारायण साहू ,निर्मल जैन ,तुला राम साहू , अशोक शर्मा, द्रोण चंद्राकर ,भारत साहू , कृष्णा साहू ,सतीश नायक , कमलेश चंद्राकर ,दिनेश साहू , प्रशांत तिवारी ,श्रीमती उत्तरा साहू ,श्रीमती मंजू अंगारे ,श्रीमती गायत्री यादव , श्रीमती पुष्पा खरे , भूषण साहू ,चंद्रकांत बंछोर ,दिनेश देवांगन , लखन लाल वर्मा , नारायण ठाकुर ,बुधराम साहू , सागर सोनी , योगेश विक्की भाले ,केशव बंछोर , राजा साहू , सहित भाजपा नेता , सांसद प्रतिनिधि ,भाजपा निगरानी समिति सदस्य व कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।