कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा में भाजपा ने विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यालय का किया घेराव, जिलाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

पीएम आवास व आवासीय पट्टा नहीं देने के मांगो को लेकर भाजपा ने किया विधायक कार्यालय का घेराव

कवर्धा – प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अब भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में है. इसी कड़ी में भाजपा “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत भाजपा शहर मण्डल के नेतृत्व में स्थानीय विधायक कार्यालय का घेराव किया गया . पीएम आवास,आवासीय पट्टा,शहर में बढ़ते अपराध,सट्टा, जूवा,चोरी,शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था, के अतिरिक्त शहर की अमजनता की मूलभूत समस्या के खिलाफ़ नागरिको में भारी रोष है इन्ही सभी मांगो को लेकर शहर मंडल ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमे प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा,जिला अध्यक्ष अनिल सिंह,पूर्व विधायक विधायक मोतीराम चंद्रवंशी,शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ो हितग्राहियों ने घेराव में भाग लिया . स्थानिय गाँधी मैदान से रैली लेकर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेन रोड होते जनपद पंचायत के बगल में संचालित विधायक कार्यालय का घेराव किया .
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कान्ग्रेस सरकार जब से छत्तीसगढ़ी में आयी है तब से आवासहीन गरीबो के साथ भेदभाव कर रही है प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ प्रधानमन्त्री आवास योजना अब तक का सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे गरीबो को पक्का मकान दिया जा रहा है,लेकिन कवर्धा सहित पुरे छत्तीसगढ़ में आवास को रोका जा रहा है! अपने चहेतों को नियम विरुद्ध भी पट्टा दे दे रहे है . कवर्धा शहर में ही लगभग 4600 लोगो का पट्टा के लिए सर्वे हुआ जिनमे महज 17 सौ को पात्र किया गया अन्य को किस आधार में अपात्र किया गया यह पालिका और राजस्व विभाग बताने की स्थिति में नहीं है .इस अन्याय व भेदभावपूर्ण व्यवहार के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता हितग्राहियों के साथ हक की लड़ाई लडेगा .

प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार अपने राजनीतक द्वेष के लिए गरीबो के अधिकार का हनन कर रही है वही अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक व्यक्ति को आवासीय पट्टा देने का वादा करने वाली सरकार अपने वादे से मुकर रही है रोजी रोटी कमाने वालो से पट्टा के लिए हजारों रूपये टैक्स माग रहे है तो बिना कारण हजारो लोगो को अपात्र कर रहे है जबकि नगर पालिका अनलिमिटेड आवास स्वीकृत कर सकती है,

जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने जिले में रोज बढ़ते अपराध थमने के नाम नही ले रहे है चोरी , हत्या , डकैती , लुट, बढ़ते नशाखोरी और फलते फूलते सट्टा जुआ के कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल इस सरकार में चोरो के हौसले इतने बुलंद है की अब मंदिर तक में हाथ साफ़ करने से नही चुक रहे है , वही नियम विरुद्ध और भर्राशाही के लिए अब मशहूर हो चूका नगरपालिका में साफ़ सफाई और शुद्ध पेयजल देने की स्थिति में नही है प्रतिदिन नियमो के धज्जियाँ उड़ाते पालिका सरकार भ्रस्टाचार तक ही सिमट कर रह गई है शहर के नागरिको को शुद्ध पेयजल , साफ़ सफाई के अतिरिक्त अच्छे गार्डन की भी जरुरुत होती है मनोरंजन पार्को की स्थिति भी दैनीय है .इन सभी विषयों को राज्य सरकार गंभीरता से ले और इसका त्वरित निराकरण करें अन्यथा और बड़ा और उग्र आन्दोलन होगा .

पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा की जिले शहर में जितनी भी समस्या है उसके लिए कवर्धा विधायक जिम्मेदार है,व्यवस्थ बनना,सुरक्षा प्रदान करना मुखिया की जिम्मेदारी होती पुलिस प्रशासन को आगे कर दमनात्मक कार्यवाही कर हरे है! जब से कवर्धा में मोहमद अकबर विधायक बना है तब से अपराध पूरे जिला में बढ़ रहा है!

कार्यक्रम में सैकड़ो हितग्राहियों सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री वीरेन्द्र साहू,क्रांति गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल,जसविंदर बग्गा,देवकुमारी चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु तिवारी,प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा पियूष ठाकुर,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर,शहर मण्डल महामंत्री पियूष टाटिया, उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय,गोपाल साहू,सालिक निर्मलकर,सांसद प्रतिनिधि आनंद मिश्रा,नेता प्रतिपक्ष ,जिला मंत्री पन्ना चंद्रवंशी,सुरेश दुबे,महिला मोर्चा रितु देसाई, तिलक कुर्रे,अनिल साहू अजय ठाकुर संजय मिश्रा,बिहारी धुर्वे,पार्षद पवन जयसवाल,चीकू सिन्हा,कमलेश दिवेदी,दुर्गेश अवस्थी,जसवंत छाबड़ा,सुनील दोषी प्रकाश सोनी संजय चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुए!

Related Articles

Back to top button