छत्तीसगढ़ स्पेशलबलरामपुर
धान खरीदी केन्द्रों में हो रही लापरवाही, अब तक 530 क्विंटल धान जब्त
बलरामपुर। एक नवंबर से सहकारी धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी प्रारंभ हो गई है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य से धान के अवैध परिवहन को रोकने जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. अब तक 12 प्रकरणों में 530 क्विंटल धान जब्त किया गया है. धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अन्तर्राज्जीय सीमाओं पर कुल 18 चेक पोस्ट बनाए हैं. इसके अलावा विकासखंड स्तर पर एसडीएम व तहसीलदार सतत् निगरानी कर रहे हैं. शासकीय अमले की सक्रियता का ही नतीजा है कि अब तक कुल 12 प्रकरणों में 530 क्विंटल अवैध धान की जब्ती जिले में की गई है. सबसे अधिक कार्रवाई रघुनाथनगर समिति अंतर्गत की गई है. इस संबंध में कलेक्टर विजय दयाराम से चर्चा में उन्होंने बताया कि अवैध धान की कार्रवाई के लिए हमने राजस्व सहित अन्य विभागों की ड्यूटी लगाई है, जिससे बिचौलिया सक्रिय न हो सके.