कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
महाकाल क्रिकेट इलेवन के समापन समारोह में पहुंचे अभिषेक सिंह पूर्व सांसद


कबीरधाम। कवर्धा जिले के एक दिवसीय विभन्न दौरा कार्यक्रम में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह बोड़ला नगर के इंद्रजीत क्रिकेट स्टेडियम में शिरकत की,युवाओं ने जोशिला बाजा गाजा के साथ स्वागत किये साथ मे अनिल सिंह अध्यक्ष जिला भाजपा, अशोक साहू पूर्व विधायक, शिवनाथ वर्मा,सुरेश दुबे, बरसाती वर्मा,विदेशी राम धुर्वे,विजय पाटिल, रामजी मानिकपुरी, नरेश चंद्रवंशी,सुभाष यादव, सुनील मानिकपुरी, धर्मेद्र कश्यप, जानी गुप्ता, मनी साहू, पीयूष टाटिया, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में क्रिकेट टीम के साथियों से हाथ मिला कर खिलाड़ीयो का उत्साह वर्धन किया, फाईनल मैच बोड़ला और खड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें प्रथम विजेता टीम खड़ौदा को मिला दूसरे स्थान में बोड़ला की टीम विजयी घोषित किए गए,श्री सिंह ने टीम के कोच और खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार जताया।