विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

बनगांव और फरसाबहार की गलियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा निकालकर जन-जन से रूबरू होकर महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या से लोगों को पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। ताम्रकार ने कहा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरा देश परेशान है। जिसे आम आदमी को महंगाई के बोझ तले कुचला जा रहा है।
केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत घरों तक सिलेंडर पहुंचाया और गैस कनेक्शन दिए, लेकिन आज वहीं सिलेंडरों को लोग कबाड़ समझते हैं, दाल चावल तेल नमक इन खाद्य पदार्थों समेत पानी में भी जीएसटी लागू कर केंद्र सरकार ने आम जनता की नजरों से खुद को गिरा दिया है।
इस दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत फरसाबहार के मुख्य द्वार पर बाजारडांड मैदान में कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार और कांग्रेस कार्यकर्ता जीतू जयसवाल, सरोज ताम्रकार, अजय ताम्रकार, गणेश साय, दीपक एक्का, गोपीचंद, रामलाल सोनी, तपेश्वर यादव शामिल हुए इस विरोध प्रदर्शन में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर जमकर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी की।