छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

चोरी का सामान बेचते 4 आरोपी गिरफ्तार:

रायगढ़।  ग्राम सिथरा, धरमजयगढ़ में कुछ व्यक्ति मोटर पंप बेचने के ग्राहक ढूंढ रहे हैं, तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ग्राम सिथरा में दबिश दिया गया. जहां ग्राम सिथरा का मानसिंह चौहान, जगरनाथ राठिया, प्रताप सिंह राठिया और ग्राम हाटी छाल का नरेंद्र कुमार साहू चार मोटर पंप पकड़े हुए मिले, मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर वे लोग कुछ दिनों पहले गांव आसपास पंप चोरी करना बताये । आरोपियों से 4 नग मोटर पंप कीमत करीब ₹50000 का जप्त कर मोटर पंप चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर आरोपी – मान सिंह चौहान पिता धनीराम चौहान उम्र 27 वर्ष, जगरनाथ राठिया पिता सनात राठिया उम्र 25 साल, प्रताप सिंह राठिया पिता शेर सिंह राठिया उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी सिथरा थाना धर्मजयगढ़ और नरेंद्र कुमार साहू पिता झाड़ू राम साहू 26 साल निवासी हाटी थाना छाल के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 41(1+4)CrPC  379 IPC के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा के साथ हमराह प्रधान आरक्षक एडमोन खेस, उमाशंकर धृतांक, आरक्षक धनेश्वर उरांव, पुष्पेन्द्र सिदार, अर्जुन एक्का और बिरबल टोप्पो की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button