प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग पर किया जुर्माना,दुकानदारो में मचा हड़कंप

दुर्ग: 1 दिसम्बर नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत इंद्रिरा मार्केट एवम हटरी बाजार में निगम प्रशासन ने दुकानदारों के द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग किए जाने को लेकर के चेकिंग अभियान चलाया है, जिसमें प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना किया गया है। चेकिंग के दौरान इन दुकानदारो से पाया गया प्रतिबंधित पॉलीथिन-रोशन सोनी,प्लस्टिक दुकान से 2 हज़ार रुपए एवं पीके सिन्हा से 5 हज़ार रुपए जुर्माना लिया गया।
इस कार्यवाही से प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है!दरअसल आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।निगम के कर्मचारियों ने दुकानदारो पर प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया है जिसमें कई दुकानदार ऐसे मिले जो सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी प्रतिबंधित पॉलिथीन और गिलासों का बिक्री और प्रयोग करते हुए मिले हैं जिनके विरुद्ध निगम ने विधिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया है और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है।कोई भी दुकानदार अपनी दुकान में ग्राहकों को प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामग्री नहीं बेचेगा अगर ऐसा करता हुआ कोई भी दुकानदार पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ चेकिंग टीम ने दो दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना किया है साथ ही अन्य दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी कीमत पर नहीं करेगा यदि आगे कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान शिव शर्मा,दुर्गेश गुप्ता, थानसिंग यादव,मनोहर गोस्वामी,साकेत धर्माकर,संतोष भट्ट,सुरेश भारती सहित टीम मौजूद रहें