छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

निगम ने बुलडोजर से सड़क के किनारे से अतिक्रमण को हटाया

दुर्ग। 1 दिसम्बर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार आज आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के उपस्थिति में राजेन्द्र पार्क चौक से होते हुए सिन्धी कालोनी होकर स्टेशन रोड और ग्रीन चौक तक निगम प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क के किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगातार आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाजारों एवं अन्य क्षेत्रों में मुनादी कर अतिक्रमणकारी दुकानदारों से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में नगर निगम दुर्ग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराने की चेतावनी दी जा रही है। इस दौरान निगम प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

निगम ने शहर के मुख्य जगहों के साथ प्रमुख चौराहों पर निगम द्वारा मुनादी कराई गई। मौके पर नगर निगम ने दुकानदारों से उनके दुकान के सामने सड़क पर हुए अतिक्रमण को खुद हटाने एवं किसी भी सूरत में यातायात को प्रभावित नहीं होने देने की अपील की। निगम अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी दुकान से अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद जिन दुकानों के सामने अतिक्रमण पाया जाएगा। उन्हें अभियान चलाकर हटाया जाएगा और संबंधित दुकानदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से नाली के ऊपर अतिक्रमण,दुकान के बाहर साइन बोर्ड़ को जेसीबी व गैस कटर के माध्यम से काटकर हटवाया जा रहा है।कार्रवाही के मौके पर एसडी शर्मा, शिव शर्मा, विनोद मांझी,दुर्गेश गुप्ता,शुभम गोइर,मनोहर गोस्वामी,संकेत धर्माकर सहित अतिक्रमण टीम अमला मौजूद रहें.

Related Articles

Back to top button