स्कूल से लौट रही छात्रा को टाटा मैजिक ने मारी टक्कर, छात्रा हुई घायल

तहलका न्यूज दुर्ग// लापरवाह वाहन चालकों की तो कोई हद ही नहीं, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कभी किसी को टक्कर मार कर किसी की जान ले रहे हैं तो कभी किसी को घायल कर अपाहिज अवस्था में पहुंचा दे रहे हैं, वही स्कूल से घर लौट रही छात्रा को एक टाटा मैजिक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे छात्रा दूर जा गिरी और उसे गंभीर चोंटे आई। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। घायल छात्रा की मां ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ कॉलोनी बघेरा निवासी पुष्पा आरकिले की बेटी शासकीय स्कूल बघेरा में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की वंशिका आरकिले 26 जुलाई की शाम को साइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी। उसी समय अमित साइकिल स्टोर्स नंदी चौक के पास टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 07 ए जेड 1843 के चालक ने अपनी वाहन टाटा मैजिक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वंशिका की साइकिल को टक्कर मार दी। इससे वंशिका को चेहरे, हाथ, पैर आदि में चोटे आई। उसे तुरंत गंगोत्री अस्पताल ओम परिसर दुर्ग में ले जाकर भर्ती किया गया था।