अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
मरोदा स्टेशन के पास बरगद पेड़ को काटने से निकला पानी, भगवान का प्रसाद मानकर लोग पानी को कर रहे इकट्ठा

तहलका न्यूज दुर्ग// दरअसल रेलवे ट्रैक के पास मौजूद बर्गद पेड़ को रेलवे द्वारा कटवाया गया सोमवार को पेड़ काटने के उपरांत मंगलवार से उस पेड़ से पानी निकलना शुरू हो गया, पास में ही शिव जी का मंदिर भी मौजूद है इस पेड़ से लोगों की आस्था जुडी हुई है, 25 साल पुराने इस पेड़ को काटने के बाद निकल रहे पानी को स्थानीय लोगों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है, भगवान का प्रसाद बोलकर लोग ग्लास, लोटा, बोतल, बाल्टी में पानी इकट्ठा कर ले जा रहे हैं। लोगों का मानना है यह प्रसाद है इससे हमारे घर की समस्या, दुःख तकलीफ या कोई बीमारी हो सब दूर हो जाएगी।
