छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

केटीयू में अभिनन्दन का आयोजन, पेड़ के नीचे पेड़ नहीं उगता: डॉ. अली

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं समाज कार्य विभाग में शुक्रवार को नव प्रवेशित छात्र
छात्राओं के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
इस अवसर पर डॉ. शाहिद अली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ के नीचे पेड़ नहीं उगता है. ठीक उसी प्रकार जीवन में आपको सफल होने के लिए तपना पड़ेगा, जब तक तपेंगे नहीं सफलता नहीं मिलेगी. बातचीत में बहुत सारी पढ़ाई लिखाई हो जाती है. इसलिए संवाद की गति बनी रहनी चाहिए. उन्होंने कहा अपना नाम बताने के जगह कुछ ऐसे सकारात्मक काम करें जिससे व्यक्ति आपको खुद-बखुद याद करने लगे. इस अवसर पर काव्य पाठ, शायरी, खेल सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के शिक्षक, शोधार्थी समेत विद्याथी बड़े संख्या में उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button