अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

धारदार चाकू लहराकर लोगो में फैला रहा था दहशत, सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


तहलका न्यूज दुर्ग// खुलेआम मार्ग पर धारदार चाकू लहराकर भय का माहौल बना देने वाले आरोपी को पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25(1), 27 के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आजाद चौक कसारी डीह में अपने हाथ में धारदार चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, इससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। मौके पर पहुंचे आरक्षक शरद राजपूत, पूरन सार्वा, दिव्यराज बोरकर ने घेराबंदी करते हुए आरोपी वंश जोशी उर्फ बाबा पिता संजय जोशी 23 वर्ष निवासी फोकट पारा देवारडेरा के पास वार्ड नंबर 44 कसारीडीह को पकड़ा।

Related Articles

Back to top button