अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

चेम्बर का बड़ा फैसला – स्थानीय स्तर के ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देंगे…

अमेजन फ्लिपकार्ट कर रहे एफ डी आई नीति का उल्लंघन

कवर्धा: कवर्धा जिला के आह्वान पर व्यापारियों के द्वारा व्यापार बचाओ रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया| इस रैली में चेम्बर ने कवर्धा के व्यापारियों से विदेशी ऑनलाइन कंपनी का बहिष्कार करने का आग्रह करते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट का पुतला दहन किया| रैली के माध्यम से व्यापार में समय के साथ हो रहे बदलाव और व्यापारियों की भूमिका को लेकर चेम्बर ने अपना विषय व्यापारियों के समक्ष रखा|

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने स्पष्ट किया कि चेम्बर ऑनलाइन व्यापार का विरोधी नहीं है बल्कि कुछ विदेशी कंपनियों द्वारा साजिश के तहत भारत के एफ डी आई नीति का उल्लंघन करते हुए स्थानीय व्यापार को ध्वस्त करने के लिए बड़े बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट प्रदान कर रही है जिसका उद्देश्य देश के व्यापार पर कब्ज़ा करने का है , ऐसी कंपनियों के कार्य प्रणाली और गड़बड़ी की जाँच होनी चाहिए | हमारे व्यापारी किसी भी कंपनी से प्रतिस्पर्धा करने में पीछे नहीं है मगर इस प्रतिस्पर्धा में सबके लिए एक समान मैदान होना जरूरी है

इस रैली में चेम्बर ने बड़ा फैसला करते हुए स्थानीय ऑनलाइन व्यापार को प्रमोट करने की घोषणा की जिसके तहत ऐसे ऑनलाइन व्यापार जो कवर्धा जिले के व्यापारियों के द्वारा चलाये जा रहे हो उन्हें चेम्बर सम्मानित करेगा और ऐसे व्यापारी जो स्थानीय व्यापार को ऑनलाइन करना चाहते हो उन्हें प्रोत्साहित करेगा ताकि जिले के उपभोक्ताओं को भी बड़ी कंपनी जैसी सुविधा स्थानीय व्यापारी दे सकें|

चेम्बर लोकल फॉर वोकल की रणनीति में काम करेगा इसके अंतर्गत व्यापार को स्थानीय स्तर में ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ने के लिए युवाओं को आगे लाया जायेगा साथ ही उन्हें डिजिटल मार्केटिंग की रणनीति से भी परिचित कराया जायेगा जहाँ जरुरी होगा सरकार से ऑनलाइन बाजार की नीतियों में परिवर्तन के लिए दबाव भी डाला जायेगा | देश के सबसे बड़े ट्रेडर्स संगठन कैट ने हाल में ही अपना ऑनलाइन पोर्टल भारत मार्ट लांच करने की घोषणा ही है यह प्लेटफार्म भी देश के सभी व्यापारियों के हित में लिया गया बहूत बड़ा कदम है|

चेम्बर के संरक्षक महावीर जैन ने कहा कि जिले के व्यापारियों में बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की पूरी क्षमता है बशर्ते सभी कंपनी सरकार के नियमों का पालन करें अभी की स्थिति में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनी भारत में आकर यहाँ के एफडीआई नियमों का उल्लंघन कर रही है यही विरोध का मुख्य कारण है |
चेम्बर के महामंत्री वनीत सिंह सलूजा, सलाहकार कुलवंत सिंह सलूजा, गौतम लुनिया, ने कहा कि ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए सरकार कुछ हद तक ही मदद कर सकती है अंततः हमारे व्यापारियों और दुकानदारों को भी तकनिकी को स्वीकार करना पड़ेगा इसलिए बेहतर है कि हम विदेशी कंपनी के बहिष्कार के साथ तकनिकी रूप से भी सक्षम बनें|

चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा ने कहा कि इसमें सबसे पहले जिले के व्यापारी ही इन अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी का बहिष्कार करें | कवर्धा जिले में छोटे बड़े मिलाकर हजारों की संख्या में दुकानें है और स्वयं व्यापारी, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के द्वारा लगभग एक करोड़ से अधिक का ऑनलाइन आर्डर इन विदेशी कंपनियों को दिया जाता है इस रैली के माध्यम से व्यापारियों में सन्देश देने का प्रयास किया गया की व्यापारी एक दुसरे ट्रेड के सामानों को इन विदेशी ऑनलाइन कंपनियों से ना खरीदें ऐसा करके हम स्थानीय व्यापार में हर महीने करोडों रूपये का व्यापार डूबने से बचा सकते है| चेम्बर के जोन प्रभारी एवं मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल दानी ने कहा कि विदेशी दिग्गज अपनी ई फार्मेसी कंपनियों द्वारा भारी रूप से डंपिंग कर रहे है जिससे दवाओं के कीमतों में असर देखने को मिल रहा है जो देश भर के लाखों करोड़ों छोटे केमिस्टों के भविष्य के लिए बेहद हानिकारक साबित होगा इन बड़ी कंपनियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो यह लाखों केमिस्ट और फार्मासिस्टों के परिवारों और कर्मचारियों के आजीविका के लिए खतरा बन जायेगा | चेम्बर के मंत्री सोनू चावला ने कहा कि कवर्धा जिले में विदेशी ऑनलाइन कंपनी से खुदरा एवं एमएसएमइ क्षेत्र में 2.5 लाख से अधिक परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार पर आश्रित है और सबकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है | जिले में अनुमानित 60% के लगभग व्यापार को विदेशी बाहरी कंपनी ने छीन लिया है , कवर्धा में बाहर से सामान आना और पैसे का बाहर जाना गम्भीर विषय है हमें यह सोचना चाहिए कि जो उत्पाद लोकल में उपलब्ध है तो पैसा भी लोकल में फ्लो करे तो सबके लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदेमंद होगा|

चेम्बर के दलजीत पाहुजा एवं मोहित माहेश्वरी ने कहा कि आज चेम्बर की रैली में सभी व्यापारी संकल्प लेकर जाएँ कि आज से मैं और मेरा परिवार अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनी से सामान नहीं लूँगा आज इन कंपनियों के विरोध में कवर्धा के व्यापारी जागरूक हो रहे है और यह चिंगारी पुरे देश भर में फैलेगी | चेम्बर के मंत्री अविनाश तिवारी ने शहर के नागरिकों से निवेदन किया है कि विदेशी ऑनलाइन के बजाय स्थानीय ऑनलाइन को पूरा सपोर्ट करें ताकि हमारे जिले के व्यापारी भी विदेशी कंपनियों के टक्कर में खड़े हो सके| व्यापार बचाओ रैली में कवर्धा के सैकड़ो व्यापारी शामिल होकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ नारा लगाते हुए ऋषभदेव चौक से नवीन बाजार तक पैदल मार्च किया| नवीन बाजार में विदेशी ऑनलाइन कंपनी का पुतला जलाया गया और सभी व्यापारियों ने विदेशी कंपनी से ऑनलाइन सामान नहीं मांगने का संकल्प लिया|

रैली में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा , प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, संरक्षक महावीर जैन, सलाहकार गौतम  श्रीमाल, कुलवंत सलूजा, त्रिलोक सिंह मुटरेजा, महामंत्री वनित सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष राकेश दोशी , कवर्धा प्रभारी अजय लुनिया, मंत्री मनोज ठाकुर, सोनू चंव्ला,अविनाश तिवारी, कोषाध्यक्ष द्वारिका गुप्ता , जोन प्रभारी अनिल दानी, मुकेश राखेचा, बल्लू राम सिन्हा, गौतम गुप्ता, धनञ्जय गुप्ता, शोभा साहू, संजय गुप्ता, दलजीत पाहुजा, मोहित माहेश्वरी, शेख अकरम, अमित शर्मा, संजय मित्तल, जीतेन्द्र सलूजा. मनीष देसाई, सुनील ठाकुर, सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए

Related Articles

Back to top button