Uncategorizedछत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

सुनो रायपुर अभियान: आईएएस, आईपीएस की डीपी लगाकर गिरोह कर रहे ठगी, कुछ राज्यों में चल रहा नेटवर्क

रायपुर:  बंगाल,  झारखंड,दिल्ली,रजिस्थान, यूपी और हरियाणा के बाद चेन्नई का गिरोह  देश में ऑनलाइन ठगी कर रहा है। पढ़े-लिखे युवा जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते और गिरोह के सदस्य जो अंग्रेजी में बात करते हैं। मंत्रियों, नेताओं से लेकर आईएएस-आईपीएस की फोटो डीपी में लगाकर वाट्सअप कॉल करते हैं। और झांसा देकर  पैसा जमा करते हैं। इस गिरोह ने पंडरी के एक बड़े कारोबारी से 6 लाख की ठगी की है। पिछले एक महीने में 6 लोगों  को गिरोह ने ठगी।

 सुनो रायपुर अभियान, के मधायम से पुलिस ने ऐसे केस स्टडी और घटनाओं के माध्यम से लोगों को  जागरूक करने की कोशिस कर रही है।पुलिस ने लोगों को  ठगी का तरीका बताते हुये उससे बचने का उपाय भी बता रहे है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि 32 थानो मे अभियान चल रहा है।स्कूल-कॉलेज, व्यापारिक संस्थान, मॉल, दुकान से लेकर सोसायटी और कॉलोनी में जाकर लोगों को जागरूक  कर र

इस तरह से लोगो को ठगी जाती है 

राजस्थान के गिरोह फौजी बनकर फोन करते हैं। यह गिरोह नामचीन लोगों की डीपी लगाकर उनके कर्मचारियों को फोन  करते है और उन्हें पैसे की आवश्यकता बताकर ई-वॉलेट में जमा कराते हैं।

राजस्थान के गिरोह फौजी बनकर फोन करते हैं। मकान किराए पर लेने या फिर फर्नीचर-गाड़ी खरीदने का झांसा देते हैं। 5-10 रुपए जमा करते हैं। फिर दोबारा लिंक भेजकर पैसा निकाल लेते हैं। लिंक क्लिक करने के पहले बैलेंस को देखना चाहिए। हरियाणा-दिल्ली के गिरोह घर बैठे ऑनलाइन या एक  के माध्यम से लोन देते हैं। उसके बाद लोगों से एक घंटे के हिसाब से ब्याज लेते हैं। 20 गुना पैसा वसूलने के बाद भी कर्ज लेने वाले के रिश्तेदारों को परेशान करते हैं।

Related Articles

Back to top button