ग्रामीणों ने किया पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला, TI समेत कई पुलिसकर्मी घायल…
गरियाबंद। गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 C चक्काजाम के दौरान पुलिस और लोगों में झड़प हो गई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ख़रीदी केन्द्र की मांग को लेकर धुरूवागूड़ी के पास चक्काजाम किया गया है. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने जोरदार पथराव कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मैनपुर TI समेत 3 जवान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि कंडेकेला सहकारी समिति के अधीन आने वाले 7 गांव के सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हैं. मौके पर राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद है. इसी एक माह में 4 बार नेशनल हाइवे जाम किया गया है
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है. पुलिस पर लोगों ने पथराव किया है. बंद खोलने की कोशिश के दौरान ग्रामीण भड़के हैं. पथराव से टीआई मैनपुर समेत 3 जवान घायल हैं. मौके पर भारी बल तैनात है. एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर मौके पर मौजूद है