प्रदेश

कालाबाजारी रोकने होंगा पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी

बालाघाट। मध्यप्रदेश में चल रहीं राशन कार्ड में कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी मुहिम चला रखी है, जिसको लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने बालाघाट नगर की राशन दुकान में पहुंचकर हितग्राहियों से सीधा सवांद किया और उन्हें ई-केवाईसी एवं डाटाबेस से मोबाईल नंबर लिंक कराने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता जुगनू जायसवाल,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री चंद्रकांत जयसवाल, महेंद्र भास्कर उपस्थित रहे

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने जानकारी देते हुए कहा की मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशानुरूप प्रदेश में राशन की कालाबाजारी रोकने अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी एवं डाटाबेस से मोबाइल नंबर निर्धारित अवधि में लिंक कराने की कार्यवाही के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक अभियान एवं वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत मध्यप्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मध्यप्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल एवम प्रदेश सहसंयोजक दीपक नाहर के निर्देशानुसार बालाघाट भाजपा झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीगण सक्रियता से भागीदारी कर अपने क्षेत्र की राशन की दुकान पर पंहुच कर हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए आगे आ रहें है और उन्हें सविस्तार जानकारी भी दे रहें है।

उन्होने आगे कहा कि इधर, जिले में 19 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही शत प्रतिशत संपन्न करने के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि ई-केवाईसी डाटाबेस में मोबाईल नंबर दर्ज कराने का उद्देश्य मुख्य रूप से जहाँ राशन की कालाबाजारी रोकना है वहीं उपभोक्ताओं को वास्तविक अनुसार खाद्य सामग्री की प्रदायगी, हकदारी सामग्री की हितग्राही को सूचना, ओएनओआर के तहत किसी भी उचित मूल्य की दुकान से आधार कार्ड ले जाकर परिवार के सभी सदस्यों का नि:शुल्क ई-केवाइसी सत्यापन कराए। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन की कालाबाजारी के समूल उन्मूलन हेतु अभियान के पश्चात समूचे देश में किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने का आसन उपाय होंगा। इसलिए उचित मूल्य दुकान पर ई-केवाइसी कराना अतिआवश्यक है।

Related Articles

Back to top button