छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वेबसीरीज अनार्की की शूटिंग में शामिल हुए…

रायपुर.  छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपनी पत्नी और मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी वेबसीरीज अनार्की की शूटिंग में क्लैप देने पहुंचे. डायरेक्टर तारिक खान निर्देशित अनार्की में तिग्मांशु धूलिया, अनिता हासनंदनी, पीयुष मिश्रा, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. अप्रैल में इसका पहला शेड्यूल शूट हो चुका है. अब रायपुर में इसका दूसरा और अंतिम शेड्यूल शूट हो रहा है.

वहीं इस मौके पर अमिताभ जैन ने और गौरव द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के फिल्म पॉलिसी की सफलता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में जो शूट लगातार हो रहे है और बॉलीवुड जिस तरह से आकर्षित होकर छत्तीसगढ़ आ रहा है, उसकी प्रशंसा की. साथ ही सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया.

Related Articles

Back to top button