विधायक वोरा के समर्थक पूर्व पार्षद प्रकाश गिते के ऊपर वार्डवासी लगा रहे हैं, पैसा लेकर काम करने का आरोप देखे वीडियो…


तहलका न्यूज // दुर्ग शहर की बदहाल स्थिति से आज आम जनता परेशान है, वहीं शहर के विधायक अरुण वोरा द्वारा लगातार शहर के विकास की बात की जा रही है, और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात की जा रही है, यह तो सभी जानते हैं कि कमीशन खोरी जैसे मामलों से विधायक वोरा हमेशा ही दूर रहते हैं, किंतु उनके समर्थकों द्वारा रिश्वत लेने और पैसा लेकर कार्य करने का लगातार आरोप समय बेसमय लगते ही रहता है, ऐसा ही एक मामला विधायक अरुण वोरा के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाने वाले पूर्व पार्षद प्रकाश गीते के बारे में वार्ड वासी कह रहे हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें वार्ड 42 की महिला द्वारा ₹10000 लेकर नाले की जमीन में बने घर को तोड़ने से रोकने के लिए दिए जाने की बात आ रही है, वार्ड की महिला स्पष्ट रूप से कहती नजर आ रही है कि प्रकाश गीते को उन्होंने ₹10000 दिए हैं, ताकि नाले पर बनी बने निर्माण को प्रकाश गीते तोड़ने से रुकवा देंगे, किंतु फिर भी निर्माण को तोड़ना पड़ा इस बारे में महिला ने जब प्रकाश गीते से चर्चा की बात कही तो महिला के कथन द्वारा अधिकारी बदल जाने की बात कहकर मामले को रफा दफा करने के लिए बात कही गई,
बता दें कि दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 42 में प्रकाश गीते की माताजी वर्तमान में पार्षद है, किंतु वार्ड वासी पार्षद के रूप में अभी भी प्रकाश गीते से ही वार्ड की समस्याओं के बारे में बात करते हैं, वही इस तरह से वीडियो वायरल होने से यह तो स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की आग जली हुई है, जिसकी आज कहीं ना कहीं विधायक के समर्थक होने के कारण विधायक वोरा के ऊपर भी इसकी आच पड़ रही है, ऐसे में आम जनता अब विधायक वोरा की तरफ इस उम्मीद से देख रही है कि इस तरह के भ्रष्टाचार के मामले पर विधायक वोरा संज्ञान लेना और कांग्रेस की छवि को खराब करने वाले तथा विधायक के समर्थक के रूप में इस तरह से भ्रष्टाचार करने वाले प्रकाश गीते पर संगठनात्मक रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की अनुशंसा करें, वहीं कई कांग्रेसी इस मामले पर शहर के जिलाध्यक्ष गया पटेल की तरफ भी नजरें गड़ाए हुए हैं, कि जिस तरह से विधायक दावेदार के रूप में सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर शहर अध्यक्ष गया पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश भारद्वाज को कांग्रेस की नियमावली को चोट पहुंचाते हुए कांग्रेस की छवि को खराब करने की कोशिश की और उसे पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिए, ऐसी ही क्या कार्यवाही जिलाध्यक्ष गया पटेल, प्रकाश गीते पर करेंगे या फिर प्रकाश गीते को पूरा वोरा समर्थक होने का पूरा लाभ मिलेगा बता दें कि गीते ओपन गार्डन में भी राजस्व के लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सर्वविदित एवं उजागर हो चुका है, ऐसे में कांग्रेस और विधायक वोरा की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही है, जिस पर भी शहर की जनता और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता विधायक अरुण वोरा की तरफ नियमानुसार कार्यवाही की राह तक रहे हैं, देखना यह है कि इस मामले पर विधायक वोरा संज्ञान लेते हैं या फिर प्रकाश गीते को समर्थक होने का लाभ मिल जाता है!