Uncategorized
कवर्धा शहर बंद, साहू समाज का सम्पूर्ण समर्थन, समाज विरोधी को कारण बताओ नोटिस जारी: शीतल साहू जिलाध्यक्ष..देखिए वीडियो ख़बर पल पल की
कबीरधाम । कबीरधाम धर्म नगरी के नाम से जाने वाले शहर है कवर्धा शहर में हो रहे लगातार घटना का निंदा विश्व हिन्दू परिषद ने किया जिसका समर्थन में साहू समाज और एवं बजरंग दल ने भी घोर निंदा प्रस्ताव पारित किया समाज मे हो रहे गलत नीति रीति का विरोध जमकर हंगामा किया ।