चोरी करने का लगाया आरोप, जनपद सदस्य के घर हुआ छापेमारी

बलौदाबाजार। जिला आबकारी विभाग इन दिनों विवादों में घिर गया है। जिस घर में रेडकार्रवाई करने गए जिला आबकारी विभाग के अधिकारी, उस घर की महिला ने अधिकारियों पर रेडकार्रवाई के दौरान चोरी करने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत कलेक्टर एवं एसपी से की है। महिला ने जांच कर आबकारी विभाग पर कार्रवाई की मांग की है।
जिला मुख्यालय से लगा ग्राम खैरी है, आबकारी विभाग को सूचना मिली की वहां शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। इस पर रेडकार्रवाई करने जिला आबकारी विभाग के दो अफसर ग्राम खैरी में जनपद सदस्य के यहां दबिश दी, जहां जनपद सदस्य के यहां शराब जैसी कोई भी चीज नहीं मिली। जिस दौरान अधिकारी उनके घर की जांच कर रहे थे उस दौरान घर में जनपद सदस्य प्रमिला चेलक थी। जनपद सदस्य प्रमिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में 52500 रुपए रखे हुए थे, जो अधिकारियों की चेकिंग के दौरान से गायब है। पैसा नहीं मिलने से वह परेशान हो गई और शिकायत लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंची और जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।