छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

3 साल बाद फिर शुरू हुई द लोकल कम्युनिटी बाजार, लाइव म्यूजिक, फूड स्टॉल्स देख आकर्षित हो रहे लोग, जानिए और भी…

रायपुर. 3 साल बाद द लोकल कम्युनिटी बाजार की शुरुआत हो चुकी है. रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में आज से तीन दिनों तक ये आयोजन चलने वाला है. द लोकल कम्युनिटी बाजार में लाइव म्यूजिक, अलग-अलग फूड स्टॉल्स, होम डेकोर्स, समेत कई प्रकार के एक्सहिबिटर्स हिस्सा लेते हैं. बाजार में अलग-अलग तरह के कुल 140 स्टाल लगाए गए हैं.

स्टाल में घूमने आए लोगों का कहना है कि, काफी अलग बाजार है. कई अलग-अलग ब्रांड्स इस बाजार में हैं. एक ग्राउंड में दैनिक उपयोग की सारी चीजें इस बाजार में देखने को मिल रही है, जिससे लोग आकर्षित हो रहे हैं

वेस्टर्न कपड़ों का स्टॉल लगाने वाली दर्शना खतरी ने कहा कि, 3 साल बाद द लोकल बाजार लगा है. जिसमें काफी क्राउड देखा जा रहा है. 3 साल में काफी कुछ बदला है. जिसको देखते हुए मैंने अपनी शॉप में वेस्टर्न कलेक्शन रखा हुआ है. वेस्टर्न टॉप्स कलेक्शन, जींस पैंट, ड्रेस, फ्लोरेंस जैसे ड्रेस है. जो लोगों को काफी पसंद आएगा

बता दें कि, कोविड के पहले 2019 में लास्ट टाइम यह द लोकल कम्युनिटी बाजार शहर के गौरव गार्डन में लगा था. वहीं तीन साल ये बाजार विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेश पार्क में लगा है. जहां बड़ी संख्या में लोग बाजार घूमने पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button