छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मजदूर की मौत, पुलिस हिरासत में ड्राइवर…

बालोद:  जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंआगोंदी से धान कटाई के बाद धान को ट्रैक्टर में भरकर लिम्हाटोला ले जाया जा रहा था. इसी दरमियान एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे मजदूर बिषरू राम कावरे 60 वर्षीय गिरकर ट्रैक्टर ट्राली के चक्के के नीचे दब गया. मामले की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस ने धान से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले करवाई में जुट गई.

किसान ट्रैक्टर में लदे अपने धान को लेकर चिंतित थे, जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने किसान को धान वापस लौटा ट्रैक्टर और चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

 

 

Related Articles

Back to top button