नशे में धूत मिला शिक्षक: लगातार शराबी शिक्षकों की आ रही सिकायत, DEO ने किया निलंबित, अब तक 13 टीचर्स हो चुके निलंबित…
जशपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों के मामलों में लगातार इजाफा देख कर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने सख्त रूख अपना लिया है. इस बुराई पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है.
DEO ने सभी शिक्षकों से शराब का सेवन कर स्कूल नहीं इने के लिए एक घोषणा पत्र देने के निर्देश दिए हैं. इसका उलंघन करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध पुलिस थाने में FIR कराने की चेतावनी दी है.
जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कुनकुरी विकास खंड रजौटी गांव में स्कूल का औचक निरीक्षण के दौरान एक और शराबी शिक्षक आदित खलखो को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले 13 अन्य शिक्षकों को शराब का सेवन करने की शिकायत पर निलंबित किया जा चुका है.
शराबी शिक्षकों के कारण विद्यार्थियों का पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित होने पर अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है. जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह ने कहा कि परीक्षा के समय स्कूलों की अव्यवस्था का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.