भारत की सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानिए क्या है कीमत…

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. इस कार को ईएएस-ई (EaS-E) नाम दिया गया है. खास बात यह है कि यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई को 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि यह कीमत पहले 10,हजार ग्राहकों के लिए है. इसके बाद कंपनी इसकी कीमत बढ़ा सकती है
पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV) नाम की यह कंपनी एक बिल्कुल नया सेगमेंट माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) को तैयार करने जा रही है. गाड़ी साइज में काफी कॉम्पैक्ट होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसमें 4 दरवाजे दिए जाएंगे, हालांकि आगे की तरफ सिर्फ एक सीट और पीछे की तरफ भी एक ही सीट होगी.
PMV EaS-E देश में खरीदी जा सकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. इसमें एक बार में दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकता है. इस ईवी को साफ तौर पर शहर के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है, क्योंकि इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. इसमें 2,087 मिमी का व्हीलबेस होगा, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा. साथ ही, EV का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम होगा.
इस कार को 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज वाले तीन वेरिएंट में लाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी को 3 kW एसी चार्जर के जरिए 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है. कथित तौर पर इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी. कार के साफ तौर पर शहर में इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. कार का व्हीलबेस 2,087 मिमी का है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है. साथ ही, EV का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम है.
यह कार भले ही देखने में छोटी हो, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी भी आम कार से कम नहीं है. इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसमें कार की बैटरी सहित अन्य जरूरी जानकारियां मिलती है. इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और सुरक्षा के लिए एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट भी मिलेगी. इसके अलावा कार में अलग-अलग राइडिंग मोड्स, फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, कनेक्टेड स्मार्टफोन स्मार्टफोन से म्यूजिक कंट्रोल और कॉल कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी.