अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

बढ़ते अपराध एवं दुर्घटनाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने की दी हिदायत, पुलिस विभाग एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने ली जानिये पूरा मामला!

तहलका न्यूज // दुर्ग 16 नवंबर 2022 कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर मीणा ने पुलिस अधीक्षक से जिले में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सड़क सुरक्षा, सामाजिक सौहाद्रता, सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारियां फैलने की स्थिति, वी.आई.पी आयोजन एवं पुलिस विभाग के सूचना तंत्र के विषय में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को संयम से काम लेने और सभ्य भाषा के इस्तेमाल की हिदायत दी। किसी भी हालत में अभद्र भाषा का प्रयोग पुलिस अधिकारी, कर्मचारी न करें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस करेगी आदतन बदमाशों की निगरानी अपराधिक मानसिकता के लोगों व आदतन बदमाशों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों की लगातार निगरानी होती रहनी चाहिए ताकि अपराध की संभावनाओं में कमी लाई जा सके।
सड़क दुर्घटनाएं रोकना एक मानवीय कार्य है और प्रशासन की जिम्मेदारी है सड़क दुर्घटना में एस.डी.एम. व थानेदार मौके पर जाकर कारणों की समीक्षा करें एवं इसकी रिपोर्ट दें, ताकि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संभावित प्रयास किए जा सकें। हाईवे//पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस चौकियों के साथ कम्युनिकेशन स्थापित किया जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं और अन्य गतिविधियों पर मानिटरिंग की जा सके। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव और रात में बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button