प्रदेश

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने बालाजी मेले में किया दीप दान

बालाघाट। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला के अगुआई में चनई नदी टटी पर रामपायली  बालाजी के दर्शन करने पहुंचे और नदी में दीप दान किया।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के प्रथम दिन से 8 दिवस चलने वाले में आसपास के सहित जिले के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी  बालाजी के दर्शन करने के लिए आस्था के साथ पहुंचते हैं और बालाजी मेला का लुफ्त उठाते हैं।

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने मेले का लुफ्त उठाते ही कहा कि रामपायली बहुत ही सुन्दर और आस्था का केंद्र है जहां प्रभु  राम वनवास के दौरान माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ पहुंचे थे, यह भी मान्यता है कि जो भी आस्था के साथ मनाते मांगता है उसकी मानते भी पूरी होती हैं, यह मेला वर्षो से कार्तिक पूर्णिमा को कपूर जलते ही प्रारंभ होता है और यह करीब 8 दिवस तक यहां मेला चलता है, जहां अनेकों कार्यक्राम होते रहते हैं। उसी के तहत मेला का लुफ्त उठाने के लिए भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सदस्य डॉ ओमप्रकाश लिल्हारे,खैरलांजी भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक पंकज बांगरे, दीपक शिरसागर एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सुखदेवे के रामपायली पहुंचते ही फूल माला से स्वागत किया, तत्पश्चात  बालाजी मंदिर में प्रभु राम जी की दर्शन किए एवं  सुखदेवे जी,अजय आशोले,छोटू सातपुते, राकेश धुवारे,एवम अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मेले का लुफ्त उठाया।

Related Articles

Back to top button