Uncategorized

कवर्धा: कैदी की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

कवर्धा। जेल के विचाराधीन कैदी के अस्पताल से फरार हो जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पुलिस बल को निलंबित कर दिया है. पोक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी सनी चौरसिया की जेल में तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, फतेहाबाद निवासी 20 वर्षीय आरोपी सनी चौरसिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कैदी की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है, जिसमें प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक तोरण चंद्रवंशी, लक्ष्मी मिश्रा, मृत्युंजय पाली एक अन्य आरक्षक शामिल है.

 

Related Articles

Back to top button