अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

कबीरधाम : तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, तीन की मौत

कवर्धा.  तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. बिती रात फिर दो बाइक की आपस में टक्कर, तीन युवक की मौत हो गई. दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनने का कारण है. तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे खून अधिक बह गया. इसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई

यह घटना कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के लोहारा रोड स्थित सुमित बजार के पास की है. रात्रि लगभग 12 बजे तेज रफ्तार दो बाइक की भिड़ंत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक पुनीत साहू निवासी खैरबना कला अकेला बाइक से लोहारा की ओर जा रहा था और सामने से अजय यादव और तरुण यादव निवासी खैरागढ़ आ रहे थे. दोनों की बाइक तेज रफ्तार थी और सुमित बजार के सामने टक्कर हो गई

दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

Related Articles

Back to top button