अन्य ख़बरेंअपना जिलाजुर्मदुर्ग जिला

युवती को शादी का झासा देकर अपने साथ लेकर गया, युवती ने स्वयं को बचाकर भाग निकली।

तहलका न्यूज दुर्ग // कुम्हारी थाना क्षेत्र मामला 16/02/2021 06. माह पूर्व युवक ने जबरदस्ती शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ लेकर जहां छेड़खानी किया। और मौका मिलते ही युवती ने आरोपी की चुंगल से फरार हो गई। इस प्रकार घटना की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 365, 366, 342, 354, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल युवक को घेरा बन्दीकर गिरफ्तार किया है। कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि शांती नगर वार्ड क्र.09 कुम्हारी निवासी गौरव बेनर्जी उर्फ बिट्टू 20 वर्ष ने युवती को शादी का दबाव डालकर अपने साथ लेकर गया जहां युवती स्वयं को बचाकर भाग निकली। पुलिस ने आरोपी को बोरसी पदमनाभपुर पुलिस चौकी वृंदावन टावर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी के गिफतारी में थाना कुम्हारी पुलिस की सराहनीय कार्य रहा है।

Related Articles

Back to top button