छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

महिला की दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश, सी.सी.टी.वी में हुआ कैद

बिलासपुर। महिला के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े आरोपी अधिवक्ता के ऑफिस से एक महिला का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने उसे युवक के चंगुल से छुड़ा लिया। इस पूरी घटना CCTV में कैद हो गया है। मामला जिले के सरकंडा थाने क्षेत्र का है।

एक युवक दिनदहाड़े अधिवक्ता के ऑफिस से बाल पकड़कर घसीटते हुए युवती का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था, जिसे आस-पास के लोगों ने आरोपी से छुड़ा लिया है। आरोपी युवक कार में पहुंचा था और महिला को उसके बाल पकड़कर, अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर, वह जांच में जुट गई है। आरोपी कार को सरकंडा के मुख्य मार्ग में खड़ा कर, गली के अंदर दफ्तर में गया। वहां अधिवक्ता के ऑफिस में घुस कर शादी-शुदा महिला के अपहरण का प्रयास करने लगा और बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान महिला की चीख सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकले। इसके बाद महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button