Uncategorizedखैरागढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

एक युवक की मिली अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

खैरागढ़:  एक युवक की अधजली लाश मिली है। उसके शरीर में कपड़े भी नहीं थे। पहले उसकी हत्या की गई फिर बाद में जलाकर शव को फेंक दिया गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है।

जीराटोला मेन रोड पंडरी पखना पहाड़ी के पास कुछ लोग पहुंचे थे। यहां उन्होंने झाड़ियों के पास एक शख्स की लाश देखी थी। लाश पूरी तरह से जली हुई थी। ये देखने के बाद लोगों ने पुलिस को ही इस बात की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिसकी लाश है, उसकी उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच होगी। उसके शरीर में कपड़े भी नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की। पास के जंगल में भी तलाशी ली गई। मगर कुछ पता नहीं चल सका है।

 

Related Articles

Back to top button