छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

चखना सेंटर में आईपीएस ऑफसरो की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग:  पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर में स्थित चखना सेंटर एवं अहाता पर कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत दुर्ग के कोतवाली थाना स्थित नयापारा के चखना सेंटर में आईपीएस वैभव बैंकर ने देर रात कार्यवाही की और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पाउच मादक पदार्थों व ग्लास को जप्त किया जपत हुए समान की कीमत अभी नही आंकी गई है पुलिस का कहना है कि एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है और लगातार यह जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button