छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिला
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने किया आस्ता गौठान का निरीक्षण
जशपुर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मनोरा और आस्ता गौठान का निरीक्षण किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद और गोठान में किए जा रहे हैं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर मनोरा जनपद सीईओ को हिदायत देते हुए गोठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद प्राथमिकता से बनवाने और कम लागत से भू-नाबेड टांका बनाकर खाद बनाने के निर्देश दिए केंचुआ पर्याप्त मात्रा में डालने के लिए कहा है। गोठान की महिलाओं ने बताया कि वे मुर्गी पालन बकरी पालन दोना पत्तल निर्माण सहित विभिन्न आजीविका से जुड़कर आर्थिक लाभ ले रही हैं। कलेक्टर ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया।