पंजीयन के नाम पर किसानों से ले रहा था पैसा , कम्प्यूटर ऑपरेटर को किया बर्खास्त
कबीरधाम। कोदवागोड़ान सेवा सहकारी समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर को किया बर्खास्त. कम्प्यूटर ऑपरेटर पर किसानों से धान पंजीयन के नाम पर पैसा लेने का आरोप था. जांच में सही पाये जाने पर कलेक्टर ने कार्रवाई की चार दिनों में राज्य में हो चुकी 69,783 मीट्रिक टन धान की खरीदी सीएम भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप प्रदेश में धान खरीदी का महाभियान 01 नवम्बर से शुरू हो चुका है। बीते चार दिनों में राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 69 हजार 783 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। आज 4 नवम्बर को किसानों से 23 हजार 89 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 283..07करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज धान बेचने वाले किसानों को 8671 टोकन जारी किए गए थे। जिसमें 606 टोकन तुंहर हाथ एप्प द्वारा जारी किए गए थे। 5 नवम्बर को राज्य में धान उपार्जन के लिए 12,577 टोकन तथा तुंहर हाथ एप के जरिये 1,428 टोकन जारी किए गए है। राज्य में धान खरीदी निर्बाध रूप से जारी है। अधिकारी धान की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। धान खरीदी को लेकर कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।